Document

पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया बाहर

[ad_1]

kips

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। उनकी टीम में कई रोचक नाम शामिल किए गए हैं।

रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के मुताबिक नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम को अपने मजबूत ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ ही खेलना चाहिए। दोनों ही शानदार शुरुआत करते हैं और इनका कोर्डिनेशन भी ठीक है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को चुना है वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है।

श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के पास टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल पांचवे नंबर के खिलाड़ी को लेकर है। वसीम जाफर ने इसका जवाब दे दिया है और उन्होंने इस पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया है। वसीम जाफर ने नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को रखा है।

गेंदबाजी में अक्षर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

जाफर ने नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है। भारत की स्पिनरों के अनुकूल पिचों को देखते हुए वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दोनों को ही शामिल किया है वहीं अक्षर पटेल को बाहर रखा है। वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है।

Wasim Jaffer Playing 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube