ऊना
ऊना जिला के बनगढ़ जंगल से वन विभाग और पुलिस की टीम ने एक नर तेंदुआ का रेस्क्यू किया है। जो वहां कडक्की में फंसा हुआ था। तेंदुआ 3 से साढ़े 3 साल का है। टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू कर उसका ट्रीटमेंट करवाया है। जिसे मामूली घाव पाया गया है। फिलहाल तेंदुआ को बौल के वानर नसबंदी केंद्र में रखा गया है। जहां से तेंदुआ को गोपालपुर जू भेजा जाएगा।
बता दें कि सोमवार सुबह वन विभाग को पुलिस ने सूचित किया था कि फर्स्ट IRB बटालियन के पास जंगल में एक तेंदुआ कडक्की में फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तेंदुआ को रेस्क्यू करने में IRB बटालियन की टीम ने वन विभाग का सहयोग किया।
बता दें कि सोमवार सुबह वन विभाग को पुलिस ने सूचित किया था कि फर्स्ट IRB बटालियन के पास जंगल में एक तेंदुआ कडक्की में फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर राहुल ठाकुर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तेंदुआ को रेस्क्यू करने में IRB बटालियन की टीम ने वन विभाग का सहयोग किया।