[ad_1]
Kamya Punjabi Reaction On Nimrit Kaur Ahluwalia Eviction: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों अपने अंतिम दौर में चल रहा हैं और शो के फिनाले में अब महज कुछ ही दिन रह गए। साथ ही शो के फिनाले से महज 6 दिन पहले ही निमृत कौर अहलूवालिया का पत्ता शो से कट गया।
निमृत कौर अहलूवालिया के शो से बाहर होने पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं, जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी की पॉपलुर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के इविक्शन पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
U definitely deserved top 5 but you earned true friends in this house wich is very rare… you were true to urself n ur audience! Lots of love n respect for you #NimratKaurAhluwalia #BiggBoss16
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 6, 2023
काम्या ने किया ट्वीट
बता दें कि बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से निमृत के इविक्शन के बाद काम्या पंजाबी ने कई ट्वीट किए, जिसमें पहले ट्वीट में उन्होंने ने एक्ट्रेस को टॉप पांच का सदस्य बताया है, लेकिन दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘आप निश्चित रूप से टॉप 5 के हकदार थीं लेकिन आपने इस घर में सच्चे दोस्त पाए हैं जो बहुत ही कम होता है।
Khel gaye #BiggBoss You very chalaak bro 😀
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 6, 2023
यूजर्स ने इविक्शन को बताया बायस्ड
आप अपने और अपने दर्शकों के प्रति सच्चे थे। आपके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान निमृत कौर अहलूवालिया।’ इतना ही नहीं काम्या ने आगे लिखा कि ‘खेल गए बिग बॉस आप बहुत ही चालाक हो ब्रो।’ काम्या के किए गए इन ट्वीट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, साथ ही निमृत के फैंस ने भी इस इविक्शन को बायस्ड बताया है।
12 फरवरी को होगा शो का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस में फिनाले से पहले बहुत हलचल मची है और सभी फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा, जिसमें पांच कंटेस्टेंट जगह बना चुके हैं। बिग बॉस16 के ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी पहुंच गई हैं और अब इनमें से कौन शो का विनर होगा सभी को इसका इंतजार है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link