विजय शर्मा। सुंदरनगर
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत मेरमसित की धारंडा गांव की चेतन ठाकुर का चयन आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर में हुआ बह यहां बत्तौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाये देंगी। चेतना की इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि क्षेत्र मे भी खुशी का माहौल है। ग्राम पंचायत मेरमसित की धारंडा गांव की चेतना ठाकुर सुपुत्री श्री मोहन सिंह ने आल इंडिया नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉर्सेट) पास कर आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बिलासपुर में बत्तौर नर्सिंग ऑफिसर नियुक्ति पाई ।
चेतना ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा ड्रीम पब्लिक स्कूल खिलड़ा से ग्रहण करने के बाद कोल वैली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की ।बाद में अरोमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बतौर टीचर भी कार्य किया। इसके बाद बह नोर्सेट की परीक्षा की तयारी में लग गई और कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से कामयाबी हासिल की। परीक्षा में चेतना ने 98.71 प्रतिशत अंक हासिल कर आल इंडिया 1199 रैंक हासिल किया। चेतना के पिता जल शक्ति विभाग में कार्यरत है और माता गृहणी है ।चेतना अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती है। विशेष रूप से अपने पिता से काफी प्रभाभित रही है।