Document

ये हुई न बात…ऋचा घोष ने मचा दिया तूफान, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की दमदार वापसी

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: वुमंस T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयारी कर रही टीम इंडिया ने पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वार्मअप मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाज ऋचा घोष ने ऐसा तूफान मचाया कि दुनिया दंग रह गई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं ऋचा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 3 चौके-9 छक्के ठोक 162 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 91 रन ठोक डाले। एक से एक बेहतरीन शॉट खेल ऋचा के साथ बांग्लादेश की गेंदबाजों के होश उड़ा डाले। खास बात यह है कि ऋचा ने लास्ट 10 गेंदों में या तो 1 रन लिया या फिर छक्के ठोके। उन्होंने 10 गेंदों में 6 छक्के ठोके।

जेमिमा रोड्रिग्स ने भी की शानदार बल्लेबाजी

वहीं उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 41 रन जड़े। हालांकि यस्तिका भाटिया 10, शेफाली वर्मा 9, हरलीन देओल 10 और देविका वैद्य 1 रन बनाकर आउट हो गईं। जबकि पूजा वस्त्राकर ने 4 गेंदों में 2 छक्के ठोक 13 रन कूटे।

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरा वार्मअप मुकाबला 52 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। देविका वैद्य ने 2, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवनी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट निकाला। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में दीप्ति शर्मा ने कप्तानी की।

पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला

टीम इंडिया दूसरे वार्मअप मैच में जीत से गदगद जरूर होगी। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले में किस तरह प्रदर्शन करती है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube