Document

मां को गले लगाकर क्यों इमोशनल हो गए केएस भरत, फैमिली ने बताई पूरी कहानी

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। अपना सपना पूरा होने पर दोनों भारतीय बल्लेबाज काफी भावुक नजर आए। इस दौरान केएस भरत ने डेब्यू के बाद अपनी मां को गले लगा लिया। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की फैमिली भी काफी इमोशनल नजर आई।

लाखों लोगों में से हर किसी को ये मौका भी नहीं मिलता

बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डेब्यू के मोमेंट को शेयर किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा- हमारी फैमिली में शामिल होने वाले कई लड़कों के लिए ये विशेष दिन है। ये लाखों लोगों के सपने के सच होने जैसा है, लेकिन लाखों लोगों में से हर किसी को ये मौका भी नहीं मिलता। सूर्या को टेस्ट कैप देने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा- बहुत बधाई। इस कैप को गर्व के साथ पहनना। याद रखना कि तुम हर बार अपने देश के लिए खेलोगे। तुम यहां तक किसी की मदद के जरिए नहीं पहुंचे हो, बल्कि तुमने इसके लिए काफी मेहनत की है। तुम्हारा गेम टेस्ट की वजह से नहीं बदलना चाहिए। जैसा खेलते आए हो उसे एंजॉय करना। दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत को डेब्यू कैप देकर बधाई दी।

बैडमिंटन और क्रिकेट में से उसने क्रिकेट को चुना

सूर्या के पिता ने इस मौके पर कहा- बैडमिंटन और क्रिकेट में से उसके पास किसी एक को चुनने की चॉइस थी, लेकिन उसने क्रिकेट को चुना। हमारे लिए उसका भारत के लिए टेस्ट खेलना गर्व की बात है। सूर्या की वाइफ ने इस मौके पर कहा- उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। हम उन्हें यहां देखकर बहुत खुश हैं। वहीं सूर्या की मां ने कहा- बचपन से ही मैं उसे हार्ड वर्क करते हुए देखते आ रही हूं। आज ये कैप पाने के बाद मुझे और गर्व महसूस हो रहा है।

मां ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की

दूसरी ओर केएस भरत के पिता ने इस मौके पर कहा- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना हमारी फैमिली के लिए बहुत बड़ी बात है। भरत को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। ग्राउंड पर हमारे सामने उसे कैप देने का मौका दिया गया, इसके लिए हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं। पिता ने भरत की मां के योगदान को याद कर कहा- इनकी मां ने उन्हें ये दिन देखने के लिए काफी मेहनत की है। बचपन में अपने कंधे पर उनकी किट लेकर ग्राउंड तक लेकर जाना फिर प्रैक्टि्स करवाकर घर आना।, फिर स्कूल की स्टडी के लिए तैयारी करवाना और स्कूल से आने के बाद क्रिकेट की चीजें रेडी करना, इन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। केएस भरत की वाइफ ने इस मौके पर कहा- ये हम सबके लिए सपने के सच होने जैसा है। वे आज जिस मुकाम पर हैं, उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए काफी लोगों का सपोर्ट मिला है। मैं उनकी पत्नी के तौर पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube