हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में आयोजित जिला भाजपा की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार से उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में हार को जीत में बदलने के साथ-साथ जोश के साथ काम करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निराशा छोड़कर दृढ़ संकल्पित होकर पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए तैयार हो जाएं। अपना मन बड़ा करें और दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करें उन्हें माफ करना सीखें और उससे भी ज्यादा आत्मविवेचन करें आत्म विश्लेषण करें कि हम कहां और क्या ज्यादा कर सकते थे। कहां हमसे कोई कमी रह गई। परिवर्तन तब तक नहीं आता है जब तक हम उसे दिल से नहीं चाहें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर जिला फिर से पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा और सबको प्रेरणा देगा। इसलिए उठो जागो और आगे बढ़ो और तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य ना हासिल हो जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से सभी कार्यकर्ताओं में जोशभर दिया।
इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दो अलग-अलग पार्टियां हैं। बीजेपी लोगों के लिए काम करती है, जबकि कांग्रेस केवल अपने लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार में बहुत अंतर है। भाजपा सरकार आते ही देना शुरू कर देती है, जबकि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई इसने केवल और केवल हिमाचल और यहां की जनता से छीनने का ही काम किया है।