Document

सरकारी बैंक कर्मचारीयों की हड़ताल का हिमाचल में भी असर,केंद्र की नीतियों के ख‍िलाफ की नारेबाजी

-two-day-strike-in-banks-in-himachal-pradesh

प्रजासत्ता|
सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सरकारी बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के ख‍िलाफ प्रदर्शन करते हुए जानकर नारेबाजी की| देश के साथ साथ हिमाचल में इसका असर देखने को मिला | सरकारी बैंक बंद रहे और कामकाज ठप्प रहा|

kips1025

बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के 10 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के ख‍िलाफ पिछले महीने से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और अब 15 एवं 16 मार्च को दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया गया है|

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में IDBI Bank बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था. जिसका बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है| अब विरोध हड़ताल का रूप ले रहा है|

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष (2021-22) के दौरान विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. बैंकों के निजीकरण के अलावा सरकार ने एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भी अगले वित्त वर्ष में निजीकरण करने का फैसला लिया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube