Document

राम कुमार ने रा.व.मा.पा. बढ़लग तथा दुर्गापुर धारड़ी के होनहार नवाजे

अध्यापक नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान करेंः राम कुमार चौधरी,

kips1025

दून विधानसभा क्षेत्र में उपरले इलाके में उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

पट्टा मेहलोग, 12 फरवरी (जीएल कश्यप)

दून विधानसभा के पहाड़ी इलाके की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़लग तथा दुर्गापुर-धारड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर किए गए कार्यों का प्रदर्शन है, जिससे वर्षभर बच्चों ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए क्या प्रयास किए हैं, उससे उनकी प्रतिभा का पता लगता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अध्यापक है, जिनके माध्यम से बच्चे जीवन की ऊंची उड़ान भरने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्राचीन संस्कृति की जानकारी के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान करें ताकि युवा पीढ़ी विभिन्न चुनौतियों से निपटने में सक्षम बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किएं जाएंगे। इन 68 स्कूलों में अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सृजत करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में शीघ्र ही दून विधानसभा क्षेत्र में उपरले इलाके में उद्योग स्थापित किए जाएंगे जिससे प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान हो सके।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बढ़लग तथा धारड़ी में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से चलाने और घरों में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति सुचारू रखना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर रा.व.मा.पा. बढ़लग तथा दुर्गापुर धारड़ी के विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निपटारे के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बढ़लग के प्रधान सतीश कुमार राघव, उप-प्रधान महेन्द्र ठाकुर, एसएमसी प्रधान जोगेन्द्र, रावमपा बढ़लग के प्रधानाचार्य अशोक कुमार। ग्राम पंचायत बुधार कनैता की प्रधान हेमा कुमारी, उप-प्रधान पूर्णचन्द, एसएमसी प्रधान लता देवी, पूर्व प्रधान हेम चन्द, एनआर वर्मा, रावमपा धारड़ी के प्रधानाचार्य दीपक अवस्थी सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube