मंडी|
मंडी जिला के नेरचौक में एक व्यक्ति की लाश ज्यूणी खड्ड में मिली है। मृतक की पहचान भूप सिंह पुत्र टेक सिंह निवासी गांव बड़ाण तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार सुबह के समय घर से सामान खरीदने के लिए जाच्छ बाजार की तरफ गया था।
लेकिन रात तक भी वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शाम के भूप सिंह को तलाश हुए परिवार के लोग खड्ड की तरफ गए तो एक लाश खड्ड में दिखी, जिसकी पहचान भूप सिंह के तौर पर हुई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का खड्ड से निकालकर कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हादसा या सुसाइड, दोनों एंगल से केस की जांच कर रही है।