प्रजासत्ता|
सोमवार देररात चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र के तहत आते प्रियुगंल में आग लगने से जीवन पुत्र संसार चंद की दुकान जल कर राख हो गई। दुकान में लगी इस आग से दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार दुकानदार रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। देररात दुकान से उठती आग की चिंगारियों को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटे उठने लगीं। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया।
इस संबंध में सलूणी स्थित अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी के मौके पर पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग को जैसे-तैसे कर बुझा दिया। लेकिन, तब तक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। वहीं, सूचना मिलते ही तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए।