विजय शर्मा|
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है। ताज़ा मामले में बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्यावर के तहत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टोल प्लाजा मल्यावर के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में समा गई जिस कारण दो युवकों के लापता होने की खबर है।
बताया जा रहा है की गाड़ी में 30 वर्षीय आशीष राणा पुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर व 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर गाड़ी सहित नदी में समा गए हैं। और देर रात किसी
समारोह से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। वही मौके पर पहुंचकर प्रशासन और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गया है। लापता युवकों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।