[ad_1]
WPL 2023 live update: आज से भारतीय महिला क्रिकेट बदलने वाला है, क्योंकि आज क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन। इंडिया में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। BCCI आज इस आयोजन की धमाकेदार शुरुआत करवाने जा रहा हैं। वहीं इस आयोजन को लेकर महिला क्रिकेटर भी उत्साहित हैं। आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइटंस के बीच खेला जाएगा।
WPL क्रिकेट का नया युग
WPL की शुरुआत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट में एक नए युग का उदय भी हो जाएगा, खासकर IPL की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। वहीं इस आयोजन को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने भी बधाई दी है। पहला मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
No more dreams, #WomensPremierLeague is a reality that begins today. I am very happy & thrilled. Congratulations to each team and each cricketer for this historic day . Thanks @BCCI for promoting gender inclusive culture in cricket. 🏏🇮🇳 @JayShah
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 4, 2023
हरभजन सिंह ने किया ट्वीट
वहीं इस आयोजन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि ‘कोई और सपने नहीं, #WomensPremierLeague एक वास्तविकता है जो आज से शुरू हो रही है। मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं। इस ऐतिहासिक दिन के लिए प्रत्येक टीम और प्रत्येक क्रिकेटर को बधाई। धन्यवाद BCCI क्रिकेट में समानता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए।’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा अवसर है।
Mumbai Indians की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
Gujrat Giants की टीम
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।
[ad_2]
Source link