Document

सुन्दरनगर: पंप हाऊस में चोरी करने आए 4 युवको को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा

सुन्दरनगर: पंप हाऊस में चोरी करने आए 4 युवको को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा

विजय शर्मा|सुंदरनगर
सुन्दरनगर उपमंडल के लुहणु गांव में स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस में चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों को रंगे हाथ पकड लिया। इस के बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरी में शामिल चार आरोपियों को थाने ले गई।

kips

जानकारी के अनुसार सुन्दरनगर के लुहनू गाँव मे जल शक्ति विभाग के पम्प पर शनिवार सुबह ज़ब ग्रामीणों ने कुछ हरकत देखी तो उन्होंने इकठा होकर चोरो को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसमे उन्होंने डेहर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया, चोरी किये सामान की जाँच जारी है। जल शक्ति विभाग के एक्सन रजत शर्मा ने बताया कि अभी एसडीओ को मौके पर भेजा गया है सभी सामान की जाँच के बाद ही चोरी का पता लग पायेगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube