विजय शर्मा|सुंदरनगर
सुन्दरनगर उपमंडल के लुहणु गांव में स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस में चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों को रंगे हाथ पकड लिया। इस के बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरी में शामिल चार आरोपियों को थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार सुन्दरनगर के लुहनू गाँव मे जल शक्ति विभाग के पम्प पर शनिवार सुबह ज़ब ग्रामीणों ने कुछ हरकत देखी तो उन्होंने इकठा होकर चोरो को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसमे उन्होंने डेहर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया, चोरी किये सामान की जाँच जारी है। जल शक्ति विभाग के एक्सन रजत शर्मा ने बताया कि अभी एसडीओ को मौके पर भेजा गया है सभी सामान की जाँच के बाद ही चोरी का पता लग पायेगा।