अर्की।
अर्की उपमंडल के तहत दाड़लाघाट के अंतर्गत अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर डमलाना घाटी के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी अनुसार एक बाइक सवार की स्कूल बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान अर्की के रहने वाले निकेतन (20) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक स्कूल बस बच्चों को लेकर पिपलुघाट की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पिपलुघाट की तरह से आ रहे एक बाइक सवार की डमलाणा घाटी के पास स्कूल बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दाड़लाघाट सुभाष कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसके चलते यह हादसा हो गया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है ।