Document

अर्की: स्कूल बस से टकराया 20 वर्षीय बाइक सवार, मौके पर ही गई जान

Kullu Accident, Mandi News : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल Solan news, Bilaspur news

अर्की।
अर्की उपमंडल के तहत दाड़लाघाट के अंतर्गत अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर डमलाना घाटी के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी अनुसार एक बाइक सवार की स्कूल बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।

kips

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान अर्की के रहने वाले निकेतन (20) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक स्कूल बस बच्चों को लेकर पिपलुघाट की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पिपलुघाट की तरह से आ रहे एक बाइक सवार की डमलाणा घाटी के पास स्कूल बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दाड़लाघाट सुभाष कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसके चलते यह हादसा हो गया। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube