प्रीति राणा।
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी में महिलाओं की सक्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताज़ा मामला जिला कुल्लू के भुंतर का है। जहां एक महिला को 2.508 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार रविवार को पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक भूंतर के समीप कार पार्किंग में एक महिला (45 वर्ष) निवासी गांव हिरनी डाo लरांकेलो तहo कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद किया है।
इस संदर्भ में पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। जिसे कल माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमान्ड हासिल किया जाएगा। अभियोग का आगामी अन्वेषण जारी है।