Document

Bhojpuri Holi Songs: होली पर ये भोजपुरी गाने उड़ा रहे गर्दा, अभी प्लेलिस्ट में कर लें शामिल

[ad_1]

kips

Bhojpuri Holi Songs: हर ओर होली की धूम है और सभी होली की पार्टी के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं। होली का त्योहार है और भोजपुरी गानों के तड़का ना लगे, तो होली की पार्टी का मजा ही अधूरा है।

इसलिए आज हम आपके होली के जश्र को और बेहतरीन बनाने के लिए भोजपुरी गानों को लेकर आए है, जिससे आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

इन गानों को प्लेलिस्ट में करें शामिल

1. रवि किशन सॉन्ग्स

होली की पार्टी में अगर आप भी नॉनस्टॉप गाने बजाने चाहते हैं, तो आपके लिए रवि किशन का पूरा एलबम कॉफी हैं। इससे आपकी प्लेलिस्ट में एक से बढ़कर एक गाने मिलेंगे और आपकी होली की पार्टी में गजब का मजा आएगा। इसलिए आप इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

2. ‘आवा ना चोली में रंग डलवाला’

होली पर पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अनिल सम्राट, अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर गाना ‘आवा ना चोली में रंग डलवाला’ के बिना तो होली का मजा ही अधूरा है। इनके गाने की धुन के बिना होली का मजा अधूरा है, इसलिए अगर आप भी डीजे पर थिरकना चाहते हैं, तो इन्हें भी आप अपनी प्लेलिस्ट में एड कर सकते हैं।

3. ‘फगुआ गवाई तबला पs’

होली का त्योहार है और भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और श्वेता महारा का गाना ‘फगुआ गवाई तबला पs’ ना बजे तो होली का मजा किरकिरा सा लगता है। इसलिए यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे इस गाने को भी प्लेलिस्ट का हिस्सा बना सकते हैं। इस गाने को खेसारी और नम्रता के गाने ‘तबला’ और पवन सिंह-नम्रता का ‘लाल घाघरा’ से मिलाकर बनाया गया है।

4. शिल्पी राज के होली सॉन्ग्स

होली के त्योहार पर धूम मचाने के लिए शिल्पी राज के गाने तो होने ही चाहिए। इसलिए अगर होली के मजे को दोगुना करना है, तो शिल्पी राज के गानों को प्लेलिस्ट में शामिल कर लें।

The post Bhojpuri Holi Songs: होली पर ये भोजपुरी गाने उड़ा रहे गर्दा, अभी प्लेलिस्ट में कर लें शामिल appeared first on News24 Hindi.

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube