Document

Jasprit Bumrah की हुई सर्जरी, ODI World Cup 2023 खेलने पर संशय

[ad_1]

kips

Jasprit Bumrah injury: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के यॉर्कर किंग की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। लेकिन अब उन्हें इससे उबरने में कम से कम 6 महीने लगेंगे। बुमराह की सर्जरी डॉ. रोवन शाउटन की देखरेख में की गई है।

क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह ?

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पहले ही आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से बाहर हो गए हैं जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका हैं वहीं अब सभी के मन में सवाल है कि क्या वे अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग ले पाएंगे कि नहीं।

बुमराह वर्ल्ड कप खेलेंगे ये कहना अभी के लिए मुश्किल होगा। उन्हें अपने पैरों पर वापस लौटने के लिए समय लगेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मैदान पर वापस लौटने में 6 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में वर्ल्ड कप में खेलना भी उनके लिए मुश्किल साबित होगा।

लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। वह पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल जुलाई में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पीठ में परेशानी हुई थी। स्ट्रैस फ्रेक्चर की वजह वह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। फिर टी-20 वर्ल्ड कप से भी बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए थे।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube