[ad_1]
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच आज से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की हालांकि बाद में टीम इंडिया ने वापसी की और पहले अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट किया वहीं बाद में शमी ने खतरनाक गेंद डालकर लाबुशेन को चलता किया।
मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए लाबुशेन
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक मैच के ब्रेक के बाद अहमदाबाद टेस्ट में वापसी की। शमी का पहला स्पेल कुछ खास नहीं रहा और वे एक भी विकेट नहीं ले सके और रन भी पिटा दिए। वहीं बाद में 23वें ओवर में वे फिर से गेंदबाजी करने आए और आते ही लाबुशेन को हैरान कर दिया।
मैच के 23वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर लाबुशेन को चकमा दिया। वहीं उनकी दूसरी गेंद पर लाबुशेन शॉट मारने गए। लेकिन शमी ने सीधे जड़ में धुसा कर गेंद फेंक दी। बॉल की रफ्तार इतनी तेज थी कि गेंद लाबुशेन के बल्ले से टकराकर सीधे स्टंप में घुस गई और बल्लेबाज हैरान रह गया। इस प्रकार कंगारुओं को पहला झटका लग गया।
𝐓.𝐈.𝐌.𝐁.𝐄.𝐑 🔥@MdShami11 sends back Labuschagne to scalp the second wicket for #TeamIndia 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/LT3ao2kFBk
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इस पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वह इसे जारी रखते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
[ad_2]
Source link