Document

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र: अब तक विधायकों ने पूछे 541 प्रश्न

जयराम सरकार का आखिरी विधानसभा सत्र :कांग्रेस विधायकों का सरकार के खिलाफ होगा आक्रामक रुख HP Budget Session

शिमला|
हिमाचल विधानसभा के 14 मार्च से शुरू हो बजट सत्र की तैयारियां पूरी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब विधायकों द्वारा 541 प्रश्न पूछे जा चुके है। इनमें 391 सवाल ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए। इसकी सूचना सदन में संबंधित मंत्री द्वारा दी जाएगी।

kips1025

उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय प्रशासन को अब 199 अतारांकित (अनस्टार) प्रश्न भी पूछे गए। इनमें 164 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन पूछे गए। इच्छुक विधायक 25 मार्च तक प्रश्न पूछ सकेंगे।

कुलदीप पठानिया ने कहा कि 14 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत दिवंगत विधायक मनसा राम के शोकोद्गार से होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 17 मार्च को को बजट पेश करेंगे। 6 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 18 सीटिंग रखी गई हैं। 15 मार्च को प्रश्नकाल के बाद शासकीय व विधायी कार्यों पर चर्चा होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube