Document

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास

[ad_1]

kips

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के मार्श ने आईपीएल के पहले ही सीजन में धमाल मचाया था और 616 रन बनाए थे। उनका घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है।

शॉन मार्श शेफ़ील्ड शील्ड (Sheffield Shield) इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 183 मैचों में 12,000 से अधिक रन बनाए हैं। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज रहे, जिनके नाम से कई बॉलर कांपते थे। जब ये बल्लेबाज फॉर्म में होता था तो गेंदबाजों की जमकर खबर लेता था।

कैसा रहा शॉन मार्श का क्रिकेट करियर?

ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने राष्ट्रीय टीम के लिए 38 टेस्ट मैच में 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन है। तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 126 मैच खेले हैं, 2008 से 2019 तक चलने वाले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान मार्श ने 5,000 से अधिक रन बनाए और 13 शतक लगाए हैं।

मार्श का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 183 मैच में 41.20 की औसत से 12,032 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 शतक और 58 अर्धशतक अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। उनका यह सर्वोच्च शील्ड स्कोर अक्टूबर 2019 में विक्टोरिया के खिलाफ आया था। खास बात ये है कि 2007-2008 में उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सीजन के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए लॉरी सावेल मेडल से सम्मानित किया गया था।

शील्ड क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले शॉन मार्श

मार्श ने शील्ड क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेले। उन्होंने इस टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया है। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 20 शतक और 43 अर्धशतक की मदद से 8347 रन बनाए हैं।

लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 में मार्श के आंकड़े

शॉन मार्श का लिस्ट-A क्रिकेट शानदार रहा है। उन्होंने 177 मैच में 44.45 की औसत से 7,158 रन बनाए हैं। इस दौरान 19 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं । उनका स्ट्राइक रेट 81.19 का रहा है।

IPL में चमके थे शॉन मार्श

शॉन मार्श आईपीएल के पहले ही सीजन में चमके थे। उन्होंने पहले सीजन के 11 मैच में 68.44 की औसत से 616 रन ठोके थे। वह आईपीएल में अब तक 71 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 39.95 की औसत से 2,477 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक निकेल। हैं। वह आखिरी बार 2017 में IPL खेलते नजर आए थे।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube