Document

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की गेंद पर Rohit Sharma ने खेला शानदार पुल शॉट, देखें वीडियो

[ad_1]

kips

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आई। टीम के दोनों ही ओपनर्स ने 74 रनों की साझेदारी की। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा कई बेहतरीन शॉट्स खेले। हालांकि बाद में वे आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने खेला शानदार पुल शॉट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में बेहतरीन लय में नजर आए हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी और उसके बाद भी उन्हें हर मैच में शानदार शुरुआत मिली। इसी कड़ी में अहमदाबाद टेस्ट में भी कप्तान ने अपनी पारी की धाकड़ शुरुआत की और पहले दौड़कर रन बनाए वहीं बाद में शॉट मारने की सोची।

दरअसल पारी के 15वें ओवर में रोहित शर्मा ने पहले चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क को चौका जड़ा। इसके बाद भी वे नहीं रुके। रोहित को रोकने के लिए स्टार्क ने अपनी लेंथ चेंज की और शॉर्ट पिच बॉल डाली। इस पर कप्तान ने अपना फेवरेट पुल शॉट खेला और गेंद को आसमान की सैर करा दी। इस शॉट को हर कोई देखता रह गया और बल्ले से भी प्यारी सी आवाज आई।

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए हैं। वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी अभी जारी है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube