Document

उस्मान खान ने लगा दी आग, 36 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, 24 घंटे के अंदर तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे-जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रिले रोसौव ने 41 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोक गदर मचाया था। अब शनिवार को महज 24 घंटे के मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज उस्मान खान ने उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। उस्मान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की कि गेंदबाजों के होश उड़ गए।

महज 36 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए उस्मान ने दे-दनादन चौके छक्के ठोक हाहाकार मचा दिया। उन्होंने महज 36 गेंदों में सेंचुरी ठोक पीएसएल के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने रिले रोसौव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए शुक्रवार को 41 गेंदों में शतक ठोक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। इससे पहले रोसौव 43 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल के लिहाज से देखें तो उस्मान ने इस मामले में यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी। हालांकि वह नंबर-1 पर काबिज क्रिस गेल से पिछड़ गए। गेल के नाम महज 30 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।

चौके-छक्कों की लड़ी लगा दी

खास बात यह है कि उस्मान ने 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी कूटी। इसके बाद अगली 15 गेंदों में उन्होंने 48 रन ठोक डाले। उस्मान ने इस मैच में ऐसा कोई ओवर नहीं छोड़ा, जिसमें चौके-छक्के न कूटे हों। छठे ओवर में उन्होंने कैस अहमद की जमकर कुटाई कर दी। उन्होंने 6,4,6,6,4 ठोक चौके-छक्कों की लड़ी लगा दी।

43 गेंदों में फोड़े 120 रन

विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे उस्मान रोके नहीं रुके। नौवें ओवर में एक बार फिर वे रंग में आए और अहमद को एक बार फिर जमकर उधेड़ डाला। एक बार फिर 6,4,6,4,6 ठोक उन्होंने बता दिया कि आज उन्हें रोकने की जुर्रत भी की तो वे आग लगा देंगे। 10वें ओवर तक उस्मान ने ये आग बरकरार रखी। उन्होंने 43 गेंदों में 12 चौके-9 छक्के ठोक 279 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 120 रन फोड़ डाले।

आखिरकार 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज ने उस्मान का शिकार कर दिया। उमरान अकमल ने उन्हें स्टंप कर पवेलियन भेजा। जब उस्मान आउट हुए तो 10 ओवर में टीम का स्कोर 157 रन कर गए। वहीं दूसरे छोर से कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी ये लय बरकरार रखी। उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 59 रन जड़े।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube