Document

T-20 क्रिकेट के नए सुल्तान ने गढ़ा कीर्तिमान, बाल-बाल बच गया RCB का रिकॉर्ड

[ad_1]

kips

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। टी-20 क्रिकेट सबसे तेज रिकॉर्ड ध्वस्त होने की बानगी है। इस फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट का मजा ही इस बात में है कि यहां विस्फोटक बल्लेबाजी और कहर बरपाती गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड चंद दिनों में ही ब्रेक हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में नजर आया है। शुक्रवार को रिले रोसौव का तूफान देखने के महज एक दिन बाद शनिवार को दुनिया ने एक और कारनामा देखा।

मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा ने विस्फोटक पारी से दंग कर दिया। उस्मान ने 43 गेंदों में 12 चौके-9 छक्के ठोक 120 रन ठोक डाले। उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक ठोक सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। एक छोर से उस्मान की बल्लेबाजी तो दूसरी ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान का तूफान…इस मैच में रनों की खूब बारिश हुई। रिजवान के 29 गेंदों में 55, रिले रोसौव के 15, टिम डेविड के 25 गेंदों में 43 और कीरोन पोलार्ड के 14 गेंदों में 23 रन की मदद से मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन ठोक डाले। इसी के साथ टीम ने न सिर्फ पीएसएल में हाईऐस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया बल्कि कई टीमों को पीछे छोड़ दिया।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली नौवीं टीम बनी

इसी के साथ मुल्तान सुल्तांस टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली दुनिया की नौवीं टीम बन गई। इस मामले में सुल्तांस ने अफ्रीका टी-20 कप के दौरान नॉर्थ वेस्ट टीम की ओर से 4 विकेट खोकर बनाए गए 262 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। सुल्तांस ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ये मुकाम हासिल किया।

इस तरह टूट जाता आरसीबी का रिकॉर्ड

वहीं इस मामले में उन्होंने विटेलिटी ब्लास्ट में बर्मिंघम बीयर्स के 261 रन और श्रीलंका के केन्या के खिलाफ 260 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। खास बात यह है कि मुल्तान सुल्तांस यदि 2 रन और बना लेती तो आईपीएल में आरसीबी का रिकॉर्ड टूट जाता। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पीएसएल में ये रिकॉर्ड इस्लामाद यूनाइटेड के नाम था। यूनाइटेड ने 17 जून 2021 को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 2 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। आज तक कोई भी टीम ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है।

कैस अहमद ने लुटा दिए 77 रन

इस मुकाबले में अफगानिस्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज क़ैस अहमद काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 77 रन लुटाए, लेकिन 2 विकेट भी लिए। कप्तान मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 50, नवीन उल हक ने 4 ओवर में 41, एमाल खान ने 3 ओवर में 37, उमैद आसिफ ने 4 ओवर में 49 और मोहम्मद हफीज ने एक ओवर में 8 रन दिए।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube