[ad_1]
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक संभलकर बल्लेबाजी की है। फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रीकर भरत (Srikar Bharat) क्रीच पर जमे हुए हैं। आज केवल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकेट गिरा। श्रीकर भरत भी आज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भरत ने लगाया शानदार छक्का
भारतीय बल्लेबाजों ने आज के दिन की शानदार शुरुआत की विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि जडेजा 28 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीकर भरत ने भी विराट कोहली का अच्छा साथ दिया। स्टीव स्मिथ ने भरत को फंसाने के लिए नाथन लायन को बॉलिंग पर लगाया। लेकिन भरत ने पलटवार करते हुए लायन की गेंद पर घुटना टेककर शानदार छक्का लगाया। जिसे देखकर स्टीव स्मिथ हैरान रह गए।
यहां क्लिक करके देखिए श्रीकर भरत का छक्का
वहीं भरत का यह शॉट देखकर विराट कोहली भी खुश नजर आए। विराट कोहली लगातार श्रीकर भरत को गाइड करते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। विराट कोहली आज धीरे-धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। जिससे टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
Another solid 50-run partnership for #TeamIndia between @imVkohli & @KonaBharat 🙌🙌
Live – https://t.co/KjJudHvwii #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Pduc7kDZos
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
कोहली-भरत की 50 रनों की साझेदारी
रविंद्र जडेजा के विकेट के बाद विराट कोहली और श्रीकर भरत के बीच भी 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। लंच तक विराट कोहली फिलहाल 220 गेंदों में 88 और श्रीकर भरत 70 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद है। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के मुकाबले 118 रन पीछे है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
[ad_2]
Source link