Document

Virat Kohli ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

[ad_1]

kips

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने आग उगली। विराट के आगे कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है। विराट ने शानदार बल्लेबाजी से न केवल अपने फैंस का दिल खुश कर दिया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।

विराट कोहली 186 रनों पर आउट

विराट कोहली शानदार शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने से महज 14 रनों से चूक गए। विराट ने आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस पारी के दम पर उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। विराट कोहली को टॉड मर्फी ने आउट किया।

विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 

  • सचिन तेंदुलकर, 100 शतक 664 मैच
  • विराट कोहली, 75 शतक, 494 मैच
  • रिकी पोंटिंग, 71 शतक, 560 मैच

विराट कोहली के 75 शतक

विराट कोहली अब शतक लगाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, उन्होंने बाकि सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से केवल 25 शतक पीछे हैं। विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है। यहां से टीम इंडिया अब यह मुकाबला हार नहीं सकती है।

विराट कोहली के शतक

  • टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक, 28 अर्धशतक
  • वनडे क्रिकेट में 46 शतक, 64 अर्धशतक
  • टी-20 क्रिकेट में 1 शतक, 37 अर्धशतक



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube