[ad_1]
IND vs AUS: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में समा बांध दिया। तीन साल बाद टेस्ट में विराट गर्जना देखने को मिली। बीमार होने के बाद भी उनका का पराक्रम जारी रहा, शायद इसलिए उन्हें किंग कोहली कहा जाता है। विराट महज 14 रनों से अपना आठवां दोहरा शतक बनाने से चूक गए। अगर यह 14 रन और बन जाते तो किंग कोहली एक खास उपलब्धि हासिल कर लेते।
बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूके
विराट कोहली ने ने शानदार 186 रनों की पारी खेली, लेकिन अगर वह दोहरा शतक पूरा कर लेते तो सात अलग-अलग टीमों के खिलाफ दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल कर लेते। क्योंकि विराट कोहली टेस्ट में 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं। लेकिन सातवें देश के खिलाफ वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
1⃣8⃣6⃣ Runs
3⃣6⃣4⃣ Balls
1⃣5⃣ FoursA King Kohli classic in Ahmedabad! 👌👌
Sit back and enjoy his remarkable knock here 📽️🔽 #TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/R0QiR7v4hW
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
विराट ने इन टीमों के खिलाफ लगाया दोहरा शतक
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रनों की पारी
- श्रीलंका के खिलाफ 243 रनों की पारी
- इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारी
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी
- बांग्लादेश के खिलाफ 204 रनों की पारी
- वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों की पारी
श्रीलंका के खिलाफ लगा चुके हैं दो बार दोहरा शतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाए हैं। इस तरह से उनके टेस्ट में सात दोहरे शतक हैं। अगर विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रन और बना लेते तो वह सात देशों के खिलाफ दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बना देते लेकिन वह 186 रनों के स्कोर पर टॉड मर्फी का शिकार हो गए।
विराट ने जीता दिल
खास बात यह है कि उनके आउट होने के बाद पता चला कि वह बीमार थे, खुद अनुष्का शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। लेकिन जिंदादिल विराट कोहली ने अपनी बीमारी को छुपाकर शानदार बल्लेबाजी की और 1205 दिन बाद टेस्ट में शानदार शतक लगाया।
[ad_2]
Source link