[ad_1]
ICC Player of the month: इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी बूक लगातार अपने प्रदर्शन से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और सफलता अपने नाम की है। दरअसल ब्रूक को आईसीसी द्वारा फरवरी 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके लिए रवींद्र जडेजा को भी नामित किया गया था लेकिन वे ब्रूक से पीछे रह गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल कर सभी को हैरान कर रहे हैं। ब्रूक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 82 की औसत से 329 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। ब्रूक ने दो शतक भी जड़े थे। जिसके बाद उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
A tournament specialist has won the ICC Women’s Player of the Month for February 2023 👏
Details 👇
— ICC (@ICC) March 13, 2023
रवींद्र जडेजा इस खास प्रदर्शन के बाद भी चूके
जडेजा ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिनर ने पहले 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/42) भी शामिल है। इन दोनों मैचों में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। जडेजा ने इसके अलावा इंदौर टेस्ट में भी 4 विकेट चटके थे। इसके बावजूद उन्हें आईसीसी द्वारा इस अवॉर्ड से नवाजा नहीं गया।
कौन हैं हैरी ब्रूक?
हैरी ब्रूक का जन्म 22 फरवरी 1999 को यॉर्कशर में हुआ था. वो इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. ब्रूक ने 2020 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले T20 ब्लास्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। मिडल ऑर्डर में बैटिंग करने के बावजूद ब्रूक ने 55 की औसत और 163 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से ग्रुप स्टेज में रन कूटे थे।
उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें पहले इंग्लैंड की टी20 और फिर वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह दी गई।उन्होंने इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट की नौ पारियों में उनके नाम 807 रन हैं। जिसमें उनका औसत 100.88 और स्ट्राइक रेट 99.38 का रहा है जो कि प्रशंसनीय है।
[ad_2]
Source link