सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
-पदभार संभालते हुए बोलें डीएसपी, नहीं छोड़ेंगे नशा तस्करों को
नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा,चाहे व कितनी पहुंच व रसूखदार क्यों न हो यह बात घुमारवीं उपमंडल में नए डीएसपी चंद्र पाल सिंह ने पदभार संभालते हुए पत्रकारों से कही है।उन्होंने कहा कि वह घुमारवीं में पदभार संभालने से पहले अपनी सेवाए किन्नौर ,सरकाघाट व ज्वालामुखी में दे चुके हैं इससे पहले वे 2004 से 2015 तक शिक्षा विभाग में भी अपनी सेवाए दे चुके है उनके पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए हैं तथा माता गृहणी है।
उन्होंने कहा की उनकी मुख्य प्रमुखता नशे को जड़ से खत्म करना है, तथा नशे से जुड़े बड़े-बड़े मगरमच्छों को पकड़ना रहेगा। जिसके लिए किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उनका टारगेटेड युवकों व बच्चों को नशे से बचाने का कार्य प्रमुखता के आधार पर रहेगा लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब अविभावक स्थानीय लोग व पंचायत प्रतिनिधि उनका इसमें बढ़ चढ कर सहयोग करेंगे ।
जो व्यक्ति इस बारे में पुलिस को सूचना करेगा उसकी पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी। अवैध खनन पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। घरेलू हिंसा के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की बात कही है। इन कार्यों को अंजाम देने हेतु पंचायत व पुलिस के सामूहिक समूह बनाए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया तथा साथ ही अपने गाड़ीयों की आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने का भी लोगों से आग्रह किया है जिससे जब भी गाड़ी का चालान हो तो तुरंत उनको संदेश पहुंच सके।