[ad_1]
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में होगी। सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये साल काफी व्यस्त होगा। टीम इंडिया ने पहले महीने में ही छह वनडे खेल लिए हैं और विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों का दूसरा चरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू होगा, जिसके बाद वेस्ट इंडीज में तीन मैचों की सीरीज होगी, फिर पाकिस्तान या यूएई में एशिया कप होगा। सितम्बर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे होंगे। विश्व कप अक्टूबर-नवम्बर में खेला जाएगा।
क्लीन स्वीप की उम्मीद
जनवरी में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने हैदराबाद में 12 रन, रायपुर में आठ विकेट और इंदौर में 90 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और क्लीन स्वीप की उम्मीद करेगी, लेकिन पिछली दो क्लीन स्वीप के मुकाबले यह आसान नहीं होगा।
#TeamIndia trained at the Wankhede Stadium ahead of the 1st ODI against Australia.
Snapshots from the same 📸📸#INDvAUS pic.twitter.com/UuaBhjbCaC
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
टेस्ट सीरीज के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान और प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी मां के निधन के कारण देश वापस लौट गए हैं। कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। वनडे सीरीज में भी वही कप्तान होंगे। हालांकि वनडे क्रिकेट को देखते हुए स्पिन का खतरा ज्यादा नहीं होगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के वनडे एक्सपर्ट राहत की सांस लेंगे। भारत पहले वनडे में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगा। वह साले की शादी के लिए छुट्टी लेकर गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर
मेजबान टीम को मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो जाने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे। उनके साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और कप्तान हार्दिक चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजी विभाग को आंकने का एक और मौका देंगे।
केएल राहुल के पास मौका
बल्लेबाजी में केएल राहुल को विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा। हालांकि ये देखना होगा कि ईशान किशन या उनमें से कप्तान हार्दिक पांड्या किस पर भरोसा जताते हैं। उन्हें खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी तरफ शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। गिल ने पहले मैच में दोहरा शतक और तीसरे मैच में शतक बनाया था। उन्होंने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में भी शतक बनाया। इस टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 186 रन बनाकर अपनी फॉर्म वापस हासिल की थी। सूर्यकुमार यादव, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के होने से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगा। यह वनडे सीरीज दोनों टीमों को अपने विभिन्न संयोजन आजमाने का मौका देगी ताकि विश्व कप की तैयारियों को मजबूती दी जा सके।
[ad_2]
Source link