कसौली|
पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत, गुरुवार को समय करीब 2.45 बजे दिन, ग्राम पंचायत चंडी के गांव थड़ के साथ लगते जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिस पर फायर ब्रिगेड कुठाड़ के कर्मचारी द्वारा लगातार प्रयास करने के पश्चात समय करीब 08-15 बजे रात काबू पा लिया गया है। आगजनी में किसी को कोई जानी नुक़सान होने की सूचना नहीं है। आग से जगदीश , कौशल्या , इंद्र लाल व राजेश की खड़ी घासनी का घास व वन संपदा के जलने का लगभग 20,000/ रूपए का नुक़सान होना बतलाया जा रहा है।