बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलकू माजरा स्थित एक केमिकल के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि गोदाम के स्टोर की वेविंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और गोदाम में आग लग गई। इस बीच आग बुझाते हुए एक कामगार के हाथ भी झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ स्टोर में 6 कामगार थे। अचानक वजन करने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। वहां चिंगारी उठी और साथ पड़े केमिकल में आग लग गई। आग लगते ही स्टोर में तैनात कामगारों ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्टोरकीपर राकेश के हाथ भी झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई।
कंपनी के प्रंबधकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बद्दी से तीन, नालागढ़ से दो, वर्धमान और टीवीएस कंपनी के दो-दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे में उन्होंने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का केमिकल जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी कलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका आकलन किया जा रहा है।