Document

बद्दी में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

बद्दी में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान

बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलकू माजरा स्थित एक केमिकल के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि गोदाम के स्टोर की वेविंग मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और गोदाम में आग लग गई। इस बीच आग बुझाते हुए एक कामगार के हाथ भी झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग पर काबू पाया।

kips1025

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ स्टोर में 6 कामगार थे। अचानक वजन करने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। वहां चिंगारी उठी और साथ पड़े केमिकल में आग लग गई। आग लगते ही स्टोर में तैनात कामगारों ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्टोरकीपर राकेश के हाथ भी झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई।

कंपनी के प्रंबधकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बद्दी से तीन, नालागढ़ से दो, वर्धमान और टीवीएस कंपनी के दो-दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे में उन्होंने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का केमिकल जलकर राख हो गया। अग्निशमन अधिकारी कलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका आकलन किया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube