[ad_1]
Ram Charan Spotted Delhi Airport: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रच दिया है। एसएस राजमौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है।
ऑस्कर में धाक जमाने के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram charan) ने वतन वापसी कर ली है। दिल्ली एयरपोर्ट पर राम चरण पत्नी उपासना (Upasana Kamineni) के साथ स्पॉट हुए, इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया।
फैंस के बीच मुस्कुराते नजर आए राम चरण
फैंस की भारी भरकम भीड़ के बीच राम चरण मुस्कुराते नजर आए और बचते-बचाते पत्नी के साथ खुद को इस भीड़ से निकाला। इसके बाद राम चरण (Ram charan) एयरपोर्ट से बाहर आए और कार की रूफ टॉप से बाहर निकलकर अभिनेता ने अपने फैंस के लिए हाथ हिलाया।
#GlobalStar @AlwaysRamCharan garu received a grand welcome at Delhi airport from the Media/Friends/Fans and well wishers #GlobalstarRamcharan #RamCharan pic.twitter.com/uSINjAPUMX
— SivaCherry (@sivacherry9) March 17, 2023
पैन इंडिया स्टार बन गए हैं राम चरण
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने आरआरआर’ का झंडा लिए राम चरण का स्वागत किया। साथ ही सभी फैंस अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे। इसके साथ ही ‘आरआरआर’ की ऐतिहासिक जीत के बाद राम चरण की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढोतरी हुई हैं, साथ ही एक्टर अब पैन इंडिया स्टार बन गए हैं।
I thank all the fans and people from #India for watching #RRR & making the “#NaatuNaatu” song a superhit.
Naatu Naatu was not our song it was the song of the people of India.@AlwaysRamCharan #RamCharan@upasanakonidela#GlobalStarRamCharan #Oscarspic.twitter.com/ZVcqlPdq16
— John Wick (@JohnWick_fb) March 17, 2023
ऑस्कर में जीत के बाद एक दिन पहले ही जूनियर NTR ने भी की वतन वापसी
इसके साथ ही बताते चलें कि एक दिन पहले ही साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR ने भी ऑस्कर में जीत हासिल करने के बाद वतन वापसी की थी। एक्टर को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, उन्हें भी फैंस ने घेर लिया था। साथ ही जूनियर NTR ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था।
मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ जूनियर एनटीआर ने आगे कहा था कि ‘मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है, वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है।
[ad_2]
Source link