Document

शिमला नगर निगम के वोटर लिस्ट में 20 मार्च तक होगा नाम दर्ज

शिमला नगर निगम पर कब्जे का सपना, दाव पर भाजपा और कांग्रेस के इन नेताओं की साख

शिमला|
शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 20 मार्च तक की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे 20 मार्च तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

kips1025

वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के बाद गलतियों की सुधार के लिए शिकायतों और दावों के लिए 27 मार्च तक अपील की जा सकती है। फाइनल वोटर लिस्ट 4 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट 6 अप्रैल को जारी करेगा।

इस बार शिमला नगर निगम चुनाव में वोटरों की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने शिमला नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के बाहर के वोटरों को भी शिमला नगर निगम के चुनाव में वोट डालने अधिकार दिया है। वोटर में नाम के लिए आवेदकों की संख्या काफी बढ़ रही है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube