Document

आईपीएल के इतिहास की वो 15 बातें, जिनके बारे में जानकर आप रह जाएंगे हैरान

[ad_1]

kips

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जलवा बस दिखने ही वाला है। 31 जनवरी से झमाझम क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल के अब तक के सभी सीजन में कई बड़े रिकॉड्स बन चुके हैं। लेकिन आज हम आपको आईपीएल के कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

आईपीएल केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस लीग है। क्योंकि इस लीग से सबसे ज्यादा मनोरंजन होता है। आईपीएल ने कई सितारों को निकाला है। वर्तमान टीम इंडिया में खेल रहे आधे से ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल से ही निकले हैं। इस लीग की वजह से क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिली है।

IPL के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

  • भारतीय प्रीमियर लीग दुनिया भर में इतनी प्रसिद्ध है कि 2010 में यह अब तक का पहला ऐसा टूर्नामेंट बना जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया है।
  • 2018 में भारतीय प्रीमियर लीग के टेलीविजन प्रसारण के अधिकार स्टार इंडिया नेटवर्क को 163.475 मिलियन डॉलर में बेचे गए थे। जबकि इस बार तो आईपीएल का प्रसारण जियो सिनेमा पर फ्री किया जाएगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था पर भी अच्छा हुआ है। आईपीएल सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। इससे हर साल 180 मिलियन डॉलर से अधिक का आय-व्यय होता है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी आईपीएल के अधिकतर मैच दोपहर या शाम के वक्त खेले जाते हैं। इसलिए आईपीएल के हाईलाइट्स लगातार उपलब्ध कराए जाते हैं। पहले सीजन में आश्चर्यजनक रूप से 240 मिलियन बार देखा गया।
  • आईपीएल अब तक की ऐसी पहली लीग है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मंजूरी के बिना ही अपने आप शुरू हुई और इसने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, इस लीग को दुनियाभर में इतनी प्रसद्धि इसलिए मिली क्योंकि पहली बार किसी लीग में विदेशी और घरेलू खिलाड़ी एक ही टीम में खेले।
  • आईपीएल की लोकप्रियता की याद दिलाने वाला तथ्य यह है कि 2017 में प्रसारण अधिकार सोनी सिक्स, सोनी ईएसपीएन और सेट मैक्स को बेचे गए हैं, जिससे इसे दुनियाभर में तेजी से लोकप्रियता मिली।
  • आईपीएल के लिए एडिडास दुनिया के शीर्ष ब्रांडों में से एक के रूप में 2004-2008 से किट निर्माण और एक आईपीएल टीम के वित्तपोषण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल था।
  • हर साल, आईपीएल में एक टीम एक मैच के लिए हरी जर्सी पहनती है, जो विश्वव्यापी पहल “गो ग्रीन” के लिए एक मजबूत समर्थन के रूप में है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इसमें हर साल भाग लेती है।
  • आईपीएल की शुरुआत में 8 टीमें थी। अब आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं।
  • मुंबई इंडियंस आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने वाली एक मात्र टीम है। मुंबई ने सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते।
  • आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 357 छक्के लगाए हैं। गेल कोलकाता, बेंगलुरू और पंजाब की टीम की तरफ से खेले हैं।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने इस लीग में अब तक 183 विकेट निकाले हैं।
  • आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये हैं। विराट ने अब तक के सभी सीजन को मिलाकर 6624 रन बनाए हैं।
  • अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने अब तक आईपीएल में तीन हैट्रिक ली हैं।

IPL की यह बात भी जानना जरूरी

आईपीएल की सभी टीमों में 18-25 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें एक टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 हो सकती है। जबकि मैच में आपको चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना ही होगा।

आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने अब तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है वो भी खेलते हैं। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले बिना ही संन्यास ले लिया है, वह भी इस लीग में हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें इंडिया के प्रवीण तांबे शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube