Document

दूसरे वनडे में करारी हार के बाद सहवाग ने दी ये सलाह…

[ad_1]

kips

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिली है। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बांए हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ बेबस दिखे। बाहर जाती गेंदों पर टीम इंडिया की कमजोरी उजागर हो गई है। करारी हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने खिलाड़ियों को खास सलाह दी है, जो तीसरा वनडे में काम आ सकती है ।

वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को दी ये सलाह

पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘ये वनडे मुकाबला एक टी20 मैच से भी कम समय तक चला। दोनों ही पारियों में कुल 37 ओवर हो पाए और काम तमाम। इस गेम को भूलकर टीम इंडिया को आगे बढ़ना होगा। स्विंग होती गेंदों को बेहतर तरीके से खेलने की जरूरत है।’

बाहर जाती गेंदों पर फंसे थे भारतीय बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने साफ-साफ कह दिया है कि भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा बेहतर तरीके से खेलना होगा। क्योंकि दूसरे मैच में मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट की बाहर जाती गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज फंस रहे थे, जैसे ही शॉट्स खेलने की कोशिश की तो अपना विकेट गंवा बैठे। अब वीरेंद्र सहवाग की सलाह के बाद देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय खिलाड़ी इस कमी को कैसे दूर करते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और महज 117 रन पर सिमट गई थी। इस छोटे से टारगेट को कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही पूरा कर लिया। मैच के बाद भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हुई थी, क्योंकि विराट कोहली (31) और अक्षर पटेल (29) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने सिरदर्द

दरअसल, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हमेशा से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाप फ्लॉप साबित होता आया है। चाहे वह ट्रेंट बोल्ट हों, शाहीन शाह अफरीदी हों या फिर कोई दूसरा बाएं हाथ का सीमर हो। इन बॉलर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। दूसरे वनडे में कुछ इसी तरह मिचेल स्टार्क के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का हाल दिखा।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube