Document

मानपुरा के सिद्धि विनायक पेपर उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

नालागढ़|
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के मानपुरा में एक निजी कमपनी में आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिद्धि विनायक पेपर प्रोडक्ट कंपनी में आग लगने से लाखों रूपये का समान जाकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट नालागढ़ व बद्दी की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया।

kips1025

शुरुवाती जानकारी के अनुसार आग से उद्योग में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उद्योग में रखे माल में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। शाम करीब 7 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया।

गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उसी दौरान कामगारों ने भागकर अपनी जान बचाई। फायर विभाग नालागढ़ के फायर ऑफिर जयपाल ने बताया कि उद्योग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तुरंत मौके के लिए टीम रवाना हुई। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube