[ad_1]
LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। इस टीम की कप्तान शेन वॉट्शन कर रहे हैं,जबकि एशिया लायंस की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में है।
इन टीमों ने लिया हिस्सा
इस लीग में कुल 3 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें एशिया लायंस, वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास की टीम शामिल थीं। इंडिया महाराजास को एशिया लायंस ने हरा दिया था, लिहाजा आज एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस लीग में सभी देशों के रिटायर्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं।
First move goes in the favour of @WorldGiantsLLC!
They have won the toss and opted to bat first.
Witness the final showdown, WG vs AL tonight at 8 PM IST.#LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #WGvsAL pic.twitter.com/POHOX8rkTh
— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
एशिया लायंस (प्लेइंग इलेवन): उपुल थरंगा (डब्ल्यू), तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, असगर अफगान, थिसारा परेरा, अब्दुर रज्जाक, शाहिद अफरीदी (सी), मिस्बाह-उल-हक, सोहेल तनवीर, पारस खड़का, अब्दुल रज्जाक
वर्ल्ड जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): मोर्ने वैन विक (डब्ल्यू), शेन वॉटसन (सी), रॉस टेलर, जैक कैलिस, लेंडल सिमंस, पॉल कॉलिंगवुड, समित पटेल, मोंटी पनेसर, टिनो बेस्ट, क्रिस मपोफू, ब्रेट ली
[ad_2]
Source link