[ad_1]
Most Catches in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें शामिल है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहने वाले आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन कैच भी खिलाड़ियों द्वारा लिए जाते हैं। इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा कैच किसने लपके हैं? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं।
Stats of WK batsman in IPL 🏏
• Most runs – MSD
• Most dismissals – MSD
• Most catches – MSD
• Most stumpings – MSD
• Most man of the matches – MSD
• Most sixes – MSDUndisputed 🐐 WK batsman in IPL pic.twitter.com/4LN4viQTKQ
— Santhosh Srinivasan (@Santosh83615431) March 20, 2023
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाला खिलाड़ी कौन?
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपके का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने 233 आईपीएल मैच में कुल 133 कैच लपके हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जिन्होंने 229 मैचों में 133 कैच लिए हैं। तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है, जिन्होंने 184 मैचों में 118 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 109 कैच पकड़े हैं।
Stats of WK batsman in IPL 🏏
• Most runs – MSD
• Most dismissals – MSD
• Most catches – MSD
• Most stumpings – MSD
• Most man of the matches – MSD
• Most sixes – MSDUndisputed 🐐 WK batsman in IPL
— cric. mani7 (@p_manikumaran) March 20, 2023
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर
महेंद्र सिंह धोनी, मैच 233, कैच- 135
दिनेश कार्तिक, मैच 229, कैच- 133
एबी डिविलियर्स, मैच- 184, कैच- 118
सुरेश रैना, मैच 204, कैच- 109
कायरन पोलार्ड, मैच 189, कैच- 103
[ad_2]
Source link