Document

337 रन बनाने के बाद Kane Williamson की अपने ही घर में हुई बेइज्जती, मिला अजीबोगरीब इनाम

[ad_1]

kips

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए और 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से उनके पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

केन विलियमसन का धाकड़ प्रदर्शन

केन विलियम्सन ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक की मदद से कुल 337 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 168.50 की रही। विलियम्सन का बेस्ट स्कोर 215 का रहा। केन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान कीवी टीम ने मेहमान श्रीलंका को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

केन विलियमसन को अवॉर्ड के रुप में मिला 150 लीटर पेंट

दरअसल क्रिकेट या फिर कोई भी खेल में मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है और उन्हें ट्रॉफी या रिवॉर्ड दिया जाता है। लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज में जब प्लेयर ऑफ द सीरीज केन विलियसमन अवॉर्ड लेने पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल पूर्व कप्तान को इनाम के रुप में 150 लीटर डिलक्स पेंट दिया गया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- “विलियमसन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 150 लीटर पेंट मिला है। रुपये में इसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है। इस पेंट का इस्तेमाल टी प्यूक क्रिकेट क्लब को रंगने के लिए होगा” इसके सामने आने के बाद से ही हर कोई इस पर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहा है वहीं कई लोग इसे केन विलियसमन की बेइज्जती करार दे रहे हैं।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube