प्रजासत्ता|
यूको आरसेटी सोलन द्वारा आज निफा के “संवेदना” अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन मे किया गया l शहीदी दिवस यह एक श्रद्धांजलि व इस शिविर का आयोजन गिनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज कराने का भी एक प्रयास हैl देशभर मे रक्त की चलती कमी को ध्यान मे रखकर यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुरे भारत मे 23 मार्च को विभिन्न जगहों पर लगभग 1500 कैंप 90000 यूनिट रक्त एकत्रित करने के लक्ष्य के साथ आयोजित किये गए l
यूको आरसेटी सोलन के निदेशक रोहित कश्यप ने बताया इस अभियान के साथ फ़िल्मी जगत के जाने माने चेहरों मे सोनू सूद, रणदीप हुड़्डा, गायक कैलाश खेर, गुरदास मान के अलावा भी कई हस्तियाँ शामिल है l आरसेटी के अधिकारी गोपाल जी ने आगे बताया की सोलन के स्थानीय युवाओं का भरपूर सहयोग मिला, हिमाचल मे इस तरह के 25 कैंप आयोजित किये गए यूको आरसेटी आगे भी समाज सेवा व स्वरोजगार के क्षेत्र मे कार्य करती रहेगी l