[ad_1]
Chor Nikal Ke Bhaga Review: अश्विनी कुमार। अगली बार, प्लेन पर यात्रा कीजिएगा, तो गौर कीजिएगा कि हेयर होस्टेस की मुस्कुराहट और सर्व किए गए जूस में कुछ मिला तो नहीं है। मतलब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई चोर निकल के भागा ने इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की ऐसी डोज़ दी है, जिसे देखकर मज़ा ना आए, यकीनन ये होगा नहीं।
डायरेक्टर अजय सिंह की चोर निकलकर भागा, उन चुनिंदा फिल्मों में है, जो एक्शन थ्रिलर से रिवेंज ड्रामा का शॉर्प टर्न लेती है, आपको ऐसे झटके मारती है कि आप पूरी तरह से फिल्म से हुक्ड हो जाते हैं।
Chor Nikal Ke Bhaga की कहानी
ये कहानी है एक बिजनेसमैन अंकित सेठी की, जो फ्लाइट अटेंडेट नेहा ग्रोवर से हवा में मिलता है और वेज की जगह, नॉन वेज फूड सर्व किए जाने से शुरू हुई इस मुलाकात को, रोमांस में ऐसा डूबोता है कि फिल्म में नेहा और स्क्रीन के दूसरी ओर आप भी इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाते। डेटिंग, प्यार और फिर नेहा की प्रेग्नेंसी तक लवी-डवी अहसास में खोई फिल्म की कहानी, आपको पहला झटका तब मारती है, जब कुछ लोग अंकित से 20 करोड़ रुपए की डिमांड करते हैं। ये वो ख़तरनाक लोग हैं, जिसके हीरे अंकित से खो गए हैं और अब वो चाहते हैं कि ये हीरो, उनके नुकसान की भरपाई हीरों की चोरी करके ही पूरी करे।
अंकित और नेहा की ज़िंदगी में आते हैं खतरनाक मोड़
अंकित और नेहा की ज़िंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं कि उन्हें 120 करोड़ के हीरे की चोरी का प्लान बनाना पड़ता है और वो भी मिड एयर फ्लाइट में…. मगर किस्मत खराब कि वो फ्लाइट, जिसमें से हीरों को चुराना है, उसे हाईजैक कर लिया जाता है।
कहानी में ट्विस्ट
यहां से कहानी में तीसरा मोड़ आता है। अंकित और नेहा को हीरे चुराने हैं, मगर हाईजैकर्स के रहते ऐसा मुमकिन नहीं है। अंकित किसी तरह पिटते-पिटाते हीरों को चुरा लेता है, तो पता चलता है कि हीरे नकली हैं। उसके बाद खुलती है प्यार, धोखे और बदले की ऐसी कहानी, जिसे देखकर आप कहेंगे कि ये तो थियेटर में रिलीज़ होती, तो सीटी मारने में मज़ा आता। खैर, ओटीटी पर भी मज़ा कम नहीं आने वाला।
चोर निकल के भागा महज़ 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म है, यानि कहानी सुपर फास्ट है। आपको कहीं रुकने का मौका नहीं देती। सिरीज अहमद और अमर कौशिक की लिखी कहानी, इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट है। मज़ा क्लाइमेक्स तक आता है और कहीं ना कहीं, राइटर और डायरेक्टर इसके सीक्वेल का भी हिंट छोड़ते हुए जाते हैं।
निर्देशन कौशल और गीत- संगीत
अजय सिंह का डायरेक्शन बेहतरीन है, एक सेकेंड के लिए भी फिल्म ना तो अपना पेस खोती है और ना ही तेज रफ्तार में कहीं एक्सीडेंट करती हैं। एविएशन की लैंग्वेंज में कहें, तो ये परफेक्ट टेक ऑफ़ और परफेक्ट लैंडिंग है… जिसमें मौसम बिगड़ना भी बीच में थ्रिलिंग एक्सपीरिएंस देता है। विशाल मिश्रा की म्यूज़िक चोर निकल के भागा की एक और हाईलाइट है, जो इस एक्शन-थ्रिलर और रिवेंज ड्रामा को इंटेंस बनाता है।
कलाकारों का अभिनय प्रदर्शन
परफॉरमेंस पर आएं, तो यामी गौतम अपने पूरे फॉर्म में हैं। एयर होस्टेस नेहा ग्रोवर बनकर, उन्होंने अपने एक्सप्रेशन्स ऐसे बदले हैं कि आप यामी के मुरीद बने हुए नज़र आएंगे। नेटफ्क्लिस पर ‘अ थर्सडे’ के बाद ये दूसरा बड़ा धमाका साबित होने वाली है। अंकित सेठी बने सनी कौशल का कौशल भी ज़ोरदार है। क्या कमाल वैरिएशन है उनके कैरेक्टर में। मतलब कौशल बंधुओं ने मिलकर पूरी इंडस्ट्री को अपनी काबिलियत का लोहा मनवा दिया है। इंस्पेक्टर शेख बने शरद केलकर बेहद इंप्रेसिव हैं और सुधांशु रॉय बने इंद्रनील ने भी अपना असर छोड़ा है।
यहां देखें ट्रेलर
वीकेंड पर इस वीकेंड पर चोर निकलकर भागा, एक फुल एंटरटेनिंग ऑप्शन है… और आपके कीमती वक्त के लिए हमारी रिकमेंडेशन।
रेटिंग: 3.5 स्टार।
[ad_2]
Source link