[ad_1]
नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। पाकिस्तान की नई नवेली टीम को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस कदर नचाया कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए। शुक्रवार को शारजाह में दोनों देशों के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने गदर काट डाला।
खराब शॉट खेलकर आउट हो गए सईम अयूब
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिसमें पीएसएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके सईम अयूब, तैयब ताहिर, जमान खान और इहसानुल्लाह शामिल रहे। ओपनिंग करने उतरे सईम अयूब ने शुरुआत तो बढ़िया की, लेकिन इसके बाद वे खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
नवीन उल हक ने मारा बोल्ड
उन्हें छठे ओवर में नवीन उल हक ने बोल्ड मार पवेलियन भेजा। इस ओवर में नवीन तैयब ताहिर से तीन चौके खा चुके थे, लेकिन जैसे ही पावरप्ले की लास्ट बॉल पर सईम उनके सामने आए। उन्होंने सईम को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज जमीन में ही लोट गया। नवीन ने जैसे ही सईम को गेंद डाली, उन्होंने चतुराई दिखाते हुए इसे फाइन की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी चतुराई उन्हीं पर भारी पड़ गई। वे बॉल को ठीक से जज नहीं कर सके और गेंद स्टंप से टकराकर गिल्लियां बिखेर गई। करारा झटका लगने के बाद सईम जमीन में ही लोट गए।
That’s how you come back after being hit for three boundaries in one over!
Afghanistan strikes for the third time inside the powerplay. ⚡#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/ZVNhPymJVZ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
20 साल के सईम पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेले थे। उन्होंने इस दौरान कई तूफानी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई, लेकिन वे डेब्यू पर दो चौके एक छक्का ठोक महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। उम्मीद है कि वे अगले मैच में वापसी करेंगे।
[ad_2]
Source link