प्रजासत्ता|
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है तया कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है| इसी कड़ी में गत दिवस जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्येषण इकाई नाहन की पुलिस टीम निरीक्षक सर्यजीत सिंह के नेतृत्य में नशीले पदायों की धर-पकड़ हेतू संगडाह , हरिपुरधार क्षेत्र में गश्त पर रवाना थी|
इस दौरान जब पुलिस टीम गश्त करती हुई भोरली में मौजूद थी तो उसी समय संगड़ाह की ओर से एक व्यक्ति हाय में एक कैरी बैग लेकर पैदल हरिपुरधार की ओर आ रहा था तथा यह पुलिस के वाहन को देखकर अचानक पीछे मुड गया तो पुलिस टीम ने सन्देह होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर उसका नाम य पता पूछा तो उसने अपना नाम केदार सिह निवासी गांय य डाकघर जरया , तहसील शिलाई , जिला सिरमौर हि0 प्र0 तथा उम 33 वर्ष बतलाई ।
उक्त व्यक्ति के हाथ में उठा रखे कैरी बैग की तलाशी ली गई तो कैरी वैए के अन्दर से 2.518 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर केदार सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में ND & PS ACT , के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। मामले के पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने की है|