[ad_1]
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंटीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबल में साउथ अफ्रीका 257 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सेंचुरी ठोक कमाल कर दिया। उन्होंने अपने टी 20 करियर की पहली सेंचुरी लगाई। यह साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सबसे तेज दूसरी सेंचुरी है।
क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंद में तूफानी शतक बनाया। वह साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फॉफ डु प्लेली, रिचार्ड लेवी समेत राइली रूसो को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में डेविड मिलर नंबर 1 पर मौजूद हैं, जिन्होंने सिर्फ 35 बॉल पर टी20 में शतक पूरा किया है।
साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच खिलाड़ी
- डेविड मिलर (35 बॉल)
- क्विंटन डी कॉक (43 बॉल)
- रिचार्ड लेवी (45 बॉल)
- फॉफ डु प्लेसी (बॉल 46)
- राइली रूसो (बॉल 46)
First for him and the second quickest for South Africa!
That bat-swing was in flow alright 🤌 #SAvWI pic.twitter.com/fzaL0SoAEK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 26, 2023
क्विंटन डी कॉक ने बनाए 100 रन
क्विंटन डी कॉक 100 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंद का सामना किया 100 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के कूटे। अंत में Reifer ने उनका शिका किया।
इसी मैच में क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने खुद को पछाड़ा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 15 बॉल में अर्धशतक ठोक दिया, इससे पहले वह साल 2020 में 17 गेंद में इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगा चुके हैं।
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं। इस टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 7 ओवर में 115 रन बना चकी थी। फिलहाल क्रीज पर रीजा हैंड्रिक्स 56 जबकि राइली रूसो 4 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 52 बॉल पर 93 रनों की दरकार है।
[ad_2]
Source link