[ad_1]
नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए अंतिम टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहली बार टॉस जीता और चेज करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में दो बदलाव किए। अजमतुल्ला उमरजई और नवीन-उल-हक को आराम दिया गया, जबकि तेज गेंदबाज फरीद अहमद को जगह दी गई। वहीं 21 साल के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को डेब्यू कैप सौंपी गई।
आजम खान, नसीम शाह हटाए गए
पाकिस्तान ने भी दो मैचों में लगातार हार के बाद कुछ बदलाव भी किए। विकेटकीपर आजम खान की जगह इफ्तिखार अहमद को जगह दी गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं फाइनल के लिए नसीम शाह को आराम दिया गया। उनकी जगह मोहम्मद वसीम की वापसी कराई गई।
Moment to cherish! 😊
Congratulations to Sediqullah Atal for making his T20I debut for Afghanistan 👏 👏#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/qOIRlzAiml
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 27, 2023
कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल
सेदिकुल्लाह ओपनिंग बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 537, 7 लिस्ट ए में 170 और 12 टी-20 में 152 रन बनाए हैं। सेदिकुल्ला को दो साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में भी नामित किया गया था, लेकिन वे डेब्यू नहीं कर सके। वह पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल रहे थे। उनमें से सहीदुल्लाह, फजलहक फारूकी और नूर अहमद डेब्यू कर चुके हैं। आखिरकार सेदिकुल्लाह को वो मौका मिल गया।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
1 उस्मान गनी 2 रहमानुल्लाह गुरबाज (wk) 3 इब्राहिम जादरान 4 सेदिकुल्लाह अटल 5 नजीबुल्लाह जादरान 6 मोहम्मद नबी 7 करीम जनत 8 राशिद खान (कप्तान) 9 मुजीब उर रहमान 10 फजलहक फारूकी 11 फरीद अहमद मलिक
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
1 मोहम्मद हारिस (wk) 2 सईम अयूब 3 शादाब खान (कप्तान) 4 मोहम्मद नवाज 5 इफ्तिखार अहमद 6 अब्दुल्ला शफीक 7 तैय्यब ताहिर 8 इमाद वसीम 9 इहसानुल्लाह 10 मोहम्मद वसीम 11 जमान खान
[ad_2]
Source link