Document

पहले ही मैच में धोनी-पांड्या होंगे आमने-सामने, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

[ad_1]

kips1025

IPL 2023, CSK vs GT: 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई और गुजरात की टीम के बीच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। पिछली बार डेब्यू करने वाली गुजरात को हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए चैंपियन बनाया था, जबकि सीएसके अंक तालिया में 9वें नंबर पर रही थी।

गुजरात टाइटन्स का पलड़ना भारी

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें 2 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। दोनों बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम विजयी हुई है। इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पिछले सीजन की तरह गुजरात कमाल दिखा पाती है, या फिर सीएसके धमाकेदार वापसी करेगी।

दोनों टीमों के बीच कुल हुए मैचों का हाल

आईपीएल 2022 में 17 अप्रैल को पहली बार इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था। उस मैच में धोनी की टीम सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे, जवाब में जीटी ने केवल 87 रनों पर ही पांच विकेट गवा दिए थे, इसके बाद मिलर-राशिद खान ने हारी हुई बाज़ी को जिता दिया था। आईपीएल के पिछले सीजन में जब यह दोनों दूसरी बार आमने-सामने थीं, तब भी सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में केवल 133 रन ही बनाए थे। जिसे 3 विकेट खोकर जीटी ने जीत हासिल कर ली थी।

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube