Document

शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं को लेकर ABVP ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं को लेकर ABVP ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

पूजा|शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला की संजौली,आरकेमवी,कोटशेरा, सांध्यकालीन, फागली एवं सुन्नी ईकाई द्वारा आज महाविद्यालय प्रधानाचार्य के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में व्याप्त समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद की मांगे निम्नलिखित हैं :
1. विश्वविद्यालय प्रशासन समय से परीक्षा परिणामों को घोषित नहीं करता है और अगर करता है तो वह परिणाम आधे अधूरे होते हैं। इसके अतिरिक्त रिचैकिंग प्रकिया में निरंतर गड़बड़ी आ रही है। इन गड़बड़ियों को शीघ्र दूर किया जाए।
2. केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थाई परिसर को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएं। केन्द्रीय विश्वविद्यालय निरंतर राजनीति की भेंट चढ़ रह गया है।
विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर संघर्ष करती आ रही है।
3. प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक एवं गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाए ताकि शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से चल सकें।
4. छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने चाहिए।
5. फर्जी डिग्री मामले व भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
6. कोरोना काल में बढ़ी हुई सभी स्कूलों की फीस वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाएं।

kips1025

जिला संयोजक मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपरोक्त सभी मांगों को लेकर उचित समाधान की मांग करती है। यदि समय रहते इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन खड़ा करने से परहेज़ नहीं करेंगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube