Document

क्या बारिश बिगाड़ेगी ओपनिंग सेरेमनी और मैच का रोमांच, यहां देखें लाइव वेदर अपडेट

[ad_1]

kips1025

IPL 2023, CSK vs GT: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से होने वाली है। आज शाम 5 बजे से इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी वहीं बाद में पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

इस रोमांचक मैच का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा। मैच से एक दिन पहले ही अहमदाबाद में बारिश हुई है जिसके चलते गुजरात की प्रेक्टिस भी खराब हो गई थी। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या अहमदाबाद में बारिश मैच और ओपनिंग सेरेमनी का रोमांच खराब करेगी या मौसम शानदार रहेगा।

Ahemdabad Live Weather Update: कैसा रहेगा मौसम ?

एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं हैं। हालांकि मौसम काफी साफ रहने की संभावना है। जीटी और सीएसके के मैच के दौरान अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहले की संभावना है। हालांकि गुरुवार के मौसम को देखते हुए फैंस के दिलों में डर बैठ गया है। बता दें कि इन दिनों देश भर में बारिश का दौर जारी है और राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर अचानक बारिश हो रही है ऐसे में सभी की यही उम्मीदें होगी की ये वेदर अपडेट सही साबित हो और मैच आसानी से आयोजित किया जा सके।

सीएसके स्क्वाड (CSK Squad 2023)

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

गुजरात टाइटंस स्कवॉड (Gujrat Titans Squad 2023)

हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल।

IPL 2023: 10 टीमें खेलेगी 70 मैच

इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।

 

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube