Document

परवाणू में बसो की टाइमिंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद HRTC कंडक्टर पर पत्थर से हमला

झगडा

प्रजासत्ता|
परवाणू में बसों की टाइमिंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक प्राइवेट बस के चालक ने सरकारी बस के कंडक्टर पर पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया। सरकारी बस के कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332 व 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परवाणू में बुधवार सांय हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक देवेन्द्र कुमार निवासी गांव नेरी डाकघर ओखरू तहसील अर्की जिला सोलन शिकायत दर्ज करवाई कि वह एचआरटीसी में बतौर परिचालक तैनात है। बुधवार को वह सरकारी ड्यूटी पर चण्डीगढ से शिमला जा रहा था। ड्यूटी के दौरान जब वह परवाणू पंहुचा तो परवाणू बस अड्डे पर प्राईवेट बस का चालक नरेन्द्र कुमार आया व बस की टाईमिंग को लेकर उसके साथ गाली गलौच करने लगा।

इसके बाद वह अपनी एचआरटीसी की बस में चढ़ने लगा तो प्राइवेट बस के चालक ने पीछे से आकर इसके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद वो इसे धमकी देकर अपनी बस को लेकर भाग गया। इस बारे डीएसपी योगेश रौल्टा ने बताया की कंडक्टर की शिकायत पर परवाणू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube